विश्व पर्यावरण दिवस
करो योग रहो निरोग
आज हलीम मुस्लिम पी0जी0 कॉलेज, कानपुर में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अंतर्गत योगा अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन डॉ0 मोहम्मद मुस्तक़ीम (कार्यक्रम अधिकारी, NSS), डॉ0 सरफ़राज़ अहमद (पूर्व कार्यक्रम अधिकारी, NSS) और डॉ0 मोहम्मद रफ़ीक़ (CTO, NCC) द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सभी विद्यार्थीयों नें प्रातकाल ग्रीन पार्क में उपस्थित होकर सामूहिक रूप में योगाभ्यास का कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा तदोपरांत प्रातः 7:30 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होकर सत्येंद्र कुमार यादव (योगा इंस्ट्रक्टर),  मोहम्मद सरफ़राज़ (शारीरिक-शिक्षा विभाग) और मोहम्मद शाहिद के निर्देशन में योग अभ्यास कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में योगाभ्यास प्रशिक्षण के साथ-साथ योग की महत्ता पर भी चर्चा की गई और कहां गया कि हमें नित दिन योग को अपनी दैनिक जीवन में सम्मिलित करना चाहिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी सम्मिलित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
INTERNATIONAL YOGA DAY