NEHRU COLLEGE CHHIBRAMAU KANNAUJ
सेवा में, संवाददाता महोदय, छिबरामऊ, दिनांक 21/06/2024 दिन शुक्रवार को दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू पी•जी कॉलेज, छिबरामऊ ( कन्नौज )की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में योग प्रशिक्षक पारुल त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में छात्र–छात्राओं ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास का शुभारम्भ ईश वंदना और सूर्य नमस्कार के साथ हुआ, साथ ही प्रशिक्षक ने विद्यार्थियों को ताड़ासन, वृक्षासन, धनुरासन, हलासन, चक्रासन, ग्रीवा संचालन तथा शवासन आदि का अभ्यास कराते हुए अनुलोम–विलोम, व भ्रामरी प्राणायाम के साथ शिविर का समापन किया। योग शिविर के उपरांत सबने स्वयं को स्वस्थ रखते हुए घर परिवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। सभी ने अपने दैनंदिन जीवन में योग को शामिल करने का प्रण लिया। इस योग दिवस को राज्यपाल माननीय आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए सबने 12-18 जून 2024 के मध्य छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के अंतर्गत शपथ भी ली थी। योग शिविर के उपरांत सबने फलाहार किया। योग शिविर में कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ आशीष कुमार गुप्ता, डॉ धर्मवीर सिंह , मो० साबिर कार्यालय अधीक्षक , श्री गौरव मिश्रा एवम् समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।