आज दिनांक 22.11.2023 को डा. वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज, किदवई नगर कानपुर में यातायात माह के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की प्राचार्य डॉ पूनम मदन जी एवं कानपुर साउथ जोन के ट्रैफिक इंचार्ज मनोज श्रीवास्तव जी ने दीप प्रज्वलन के द्वारा किया। उन्होंने बताया कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यह नियम हमारी सुरक्षा के लिए ही बने हैं, लेकिन वर्तमान में यह देखा जा रहा है कि जो नियम हमारी सुरक्षा के लिए बने हैं, हम उन्हीं को तोड़कर गर्व का अनुभव करते हैं, जो हमें नहीं करना चाहिए।
श्री मनोज श्रीवास्तव जी ने कहा कि ने बताया कि सड़क सुरक्षा एक सामान्य व महत्वपूर्ण विषय है। इसके प्रति अधिक जागरूकता लाने के लिए इसे शिक्षा, सामाजिक जागरूकता जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा गया है। सभी को सड़क यातायात नियमों की सही जानकारी होनी चाहिए, विशेषकर बच्चे और युवा वर्ग को जो सड़क दुर्घटना के अधिक शिकार होते हैं। आंकड़ों के अनुसार, यह पाया गया है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले ज्यादातर मामले और मृत्यु की प्रमुख वजह सड़क दुर्घटना ही है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा मिश्रा ने कहा कि आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता उत्पन्न करने के कई माध्यम अपनाए जा सकते हैं, जैसे कार्यशाला, सेमिनार व पाठ्यक्रम में मूल सड़क सुरक्षा पाठ जोड़ने के द्वारा छात्र शिक्षा रुको, देखो, सुनो, सोचो और फिर पार करो अर्थात ग्रीन क्रास कोड के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए। यातायात लाइटों को सीखना और रोड चिन्हों को समझना चाहिए। वर्ष 2023 की थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है।
टी.एसआई. सुनील सिंह ने छात्राओं को हेलमेट की अनिवार्यता से अवगत कराया और हेलमेट लगाकर दुपहिया चलाने, व सीट बेल्ट लगाकर चारपहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि आए दिन नियमों के उल्लंघन करने वालों के चालान होते हैं, मगर फिर भी लोग नियमों का पालन नहीं करते है अकाल मृत्यु के शिकार होते है। नियमों के पालन से आपका ही लाभ होता है। Dr. Virendra Swarup Institute of Professional Studies NSS Uttar Pradesh Poonam Madan NSS, CSJM University Campus, Kanpur nssindia1 NSS Solution NSS SLO Uttar Pradesh CSJM University, Kanpur
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.