Vraksharopan Amrit Van ‘Ek Ped Maa Ke Naam’
आज दिनांक 22./7/.2024 को लक्ष्मी रघुनंदन महाविद्यालय कायमगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा बृहद स्तर पर स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम क्रियान्वयन किया गया । इस अवसर पर कायमगंज के प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के साथ महाविद्यालय प्रांगण में कई फलदार वृक्ष लगाए । डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन में तथा जीवन को स्वस्थ बनाने मैं वृक्षों की हम भूमिका है । महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह ने छात्रों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में वृक्षों का महत्व पुत्र के समान बताया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक सत्यनारायण सिंह, देवेंद्र कुमार , अभिषेक कुमार सिंह , डॉ आशीष तिवारी, डॉक्टर मिताली ,डॉक्टर मनीष सक्सेना, आरती दुबे,विपीन सिंह,बृजेश कुमार वर्मा ,अरविंद कुमार यादवऔर अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।