SWAKKHHATA HI SEWA-2025
स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को ब्रह्मानंद कॉलेज की गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई के स्वयंसेवक लल्लू प्रसाद इंटर कॉलेज के मैदान में सफाई का कार्य किया जिसमें सभी स्वयंसेवक ने हिस्सा लिया और मैदान में झाड़ू लगाकर पूरे मैदान की सफाई भी की एवं सारा कूड़ा एक जगह इकट्ठा किया और लालू प्रसाद कॉलेज के विद्यार्थियों को साफ सफाई के लिए प्रेरित कर महाविद्यालय में वापस आ गए यह स्वच्छता से सेवा कार्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पी जी कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ|मैदान में बिक्री भिन्न प्रकार के कूड़े करकट को झाड़ू द्वारा साफ किया गया तथा कचरे की यथा स्थान पर रखा गया तथा अन्य स्वयंसेवक द्वारा खाली बोटल पॉलिथीन वह गुटको के टुकड़ों को भी एकत्रित कर यथा स्थान पर रखा गया इस अभियान से केवल वातावरण ही नहीं शुद्ध होता है बल्कि मन भी शुद्ध होता है| स्वच्छता अभियान के तहत यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण रहा क्योंकि सफाई के द्वारा ही मन तथा वातावरण दोनों शुद्ध होता है| धन्यवाद.