SWAKKHHATA HI SEWA
आज दिनांक 26-09-2025 को ब्रह्मानंद कॉलेज की गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई के द्वारा नाना राव पार्क स्थित फूलबाग में सफाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुबह 8 बजे स्वयंसेवकों ने पार्क के हर कोने में जहां खाने पीने के पैकेट एवं प्लास्टिक की बोतले उठाना शुरू किया और एक जगह इकट्ठा किया उसके बाद सारा कूड़ा एक पॉलीथिन में डाल कर कूड़ेदान में डाल दिया उसके बाद पार्क के लोगों को अपने पर्यावरण में साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया और कार्य का समापन 11 बजे किया | यह कार्यक्रम में 9 स्वयंसेवक उपस्थित रहे जिनका नाम अथर्व मिश्रा, आयुष दीक्षित, विशाल रावत, आयुष गुप्ता , निहारिका, प्राची , गौरी, फातिमा सुलतान एवं रानी राठौर थे | यह कार्यक्रम डॉ पी जी कुमार के नेतृत्व में पूरा हुआ |