Swachhta Rally 2nd Oct (JAGRAN COLLEGE OF ARTS , SCIENCE AND COMMERCE)
*जागरण कॉलेज एनएसएस इकाई ने निकाली स्वच्छ भारत रैली* *कानपुर, 2 अक्टूबर* – महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर *जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स* की *एनएसएस इकाई* द्वारा *स्वच्छ भारत रैली* का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य गांधीजी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा। रैली में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक छात्रों ने भाग लिया और हाथों में तख्तियाँ व बैनर लेकर स्वच्छता के नारे लगाए। *“गांधीजी का सपना – हर गली बने अपना”, “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत”, “गंदगी हटाओ, देश बचाओ”* जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। स्वयंसेवकों ने मोहल्लों और मार्गों पर चलकर लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया तथा समाज को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में *“हमारा संविधान, हमारा अभिमान”* का संदेश भी दिया गया। छात्रों ने यह बताया कि भारत के संविधान के *अनुच्छेद 51(क)(g)* में प्रत्येक नागरिक का यह मूल कर्तव्य बताया गया है कि वह प्राकृतिक पर्यावरण को स्वच्छ रखे और उसके सुधार में योगदान दे। इसी संवैधानिक जिम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों ने सभी से अपील की कि वे अपने घर, गली और शहर को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।