कॉलेज का नाम - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर
कार्यक्रम अधिकारी का नाम -डॉक्टर स्नेहा पांडे
थाने का नाम -कल्याणपुर
प्रभारी का नाम -श्री धनंजय कुमार पांडे
प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों का नाम -श्री देवेन्द्र सिंह
विषय -एफआईआर लिखना
स्वयंसेवकों का नाम - रवि शंकर शर्मा,सुजल शर्मा , सृष्टी अग्रहरि ,कनिष्का तिवारी,तान्या ,रिचा
दिनाँक 12/12/2023 को स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रीयनसल लर्निंग प्रोग्राम के अंतर्गत थाना प्रभारी श्री धनंजय कुमार पांडे जी अध्यक्षता में एफआईआर प्रबंधन अधिकार श्री देवेन्द्र सिंह जी ने बताया की पहले शिकायतकर्ता एक प्रार्थनापत्र लिख कर देता है फिर वह एफआईआर डिजिटल माध्यम से कंप्युटर पर फीड की जाती है आरोप और अपराध के अनुसार उस व्यक्ति पर धाराएं लगायी जाती है जेसे धारा 354 क ख ग छेड़खानी पीछा करना
धारा 376 रेप
न एस ए करवाई
गलत पाणीजीकरण 182 crpc
किशोर न्याय बोर्ड ,एफ आई आर लिखने की प्रक्रिया
अवैध कब्जा
नाबालिक के खिलाफ हुई शिकायत पर पुलिस की कैसे होती है कार्यवाही ।
12-18 साले के बच्चे यदी मार पिट करते है तो क्या कार्यवाही की जाती है।
●जमानत की प्रक्रिया
●7 साल से कम सजा पर जमानत कैसे मिलती है
1.दो दलों के बिच हाथापाई पर क्या कार्यवाही
2.अवैध तंमचा बरामद होने पर क्या और कैसे करवाई
3.रिमांड में कब और कितने दिन के लिए रखते है।
4.वाहन दुर्घटना य अन्य किसी भी दुर्घटना पर पिङित व्यक्ति को मदद करना व कैसे पुलिस तक सुचना
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.