SPEL 2.0 जनपद उन्नाव
STUDENT POLICE EXPERIENTIAL LEARNING PROGRAMME – 2.0 ( एस0पी0ई0एल0 प्रोग्राम ) के तहत जनपद उन्नाव में तहसील सदर, तहसील बांगरमऊ, थाना बिहार में दिनांक 10.01.2025 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को 30 दिवसीय कार्यक्रम मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे सभी विद्यार्थियो को नये कानून BNN, BNSS , BSA के बारे मे जानकारी दी गयी तथा आरोपियो की गिरफ्तारी की प्रक्रिया , बेल , रिमाण्ड , मा0 न्यायालय मे आरोप पत्र प्रेषित कैसे किया जाता है आदि के बार मे विस्तृत जानकारी दी गयी । महिलाओ और बच्चो सम्बन्धी अपराधो , विशेष प्रावधानो और हेल्पलाइन नम्बरो ( 1090,1930, 112,1076,101,102,108, 1098 ) के बारे मे तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रचलित अभियान जैसे- मिशन शक्ति आदि की जानकारी दी गयी । डॉ रचना त्रिवेदी उन्नाव