कॉलेज का नाम छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर
कार्यक्रम अधिकारी का नाम - डॉक्टर स्नेहा पांडे
स्वयंसेवियों का नाम- रवि शंकर शर्मा ,आदित्य श्रीवास्तव, रिया शर्मा सृष्टि अग्रहरि ,कनिष्क तिवारी, तान्या ,रिचा, शौर्य मिश्रा ,सुजल
दिनाँक 29/11/2023 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर राष्ट्रीय सेवा योजन के स्वयंसेवक ने छात्र पुलिस अनुभवात्मक सिखायी (Experiential Learning) कार्यक्रम के अंतर्गत कल्याणपुर थाने गए वहां थाना प्रभारी श्री धनंजय कुमार पांडे जी की अध्यक्षता में आगंतु पटल एवं महिला पटल के बारे मे बताया गया l
आगंतु पटल (Visiter Counter) जहां पर शिकायतकर्ता अपनी व्यक्तिगत जानकारी एवं समस्या रजिस्टर पर लिखता है l महिला पटल के बारे सब इंस्पेक्टर (SI) श्रीमती किरण जी एवं हेड कांस्टेबल श्रीमती विजय लक्ष्मी चौहान जी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना,उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन,बैंकिंग कॉरस्पॉडिंग साखी, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,राष्ट्रीय पोषण मिशन शक्ति मोबाइल, महिला हेल्प डेस्क, महिला साइबर सेल, महिला पुलिस बीट व महिला बीट पुलिस अधिकारी,मिशन शक्ति कक्ष के बारे में बताया l इसके पश्चात सभी स्वयंसेवक ने अपने अपने प्रश्न जैसे घरेलू हिंसा केस, बीड़ प्रबंधन, सेल्फ डिफेंस के बारे में श्री धनंजय कुमार पांडे जी से पूछा प्रभारी जी ने बड़ी विनम्रता से सभी प्रश्नों का उत्तर दिया उन्होंने हमें जीवन व्यापन,आत्मरक्षा ,मौलिक अधिकार ,शिक्षा का अधिकार विषयों पर चर्चा की हमे वहां पूरे थाने के स्टाफ का पूरा सहयोग मिला l इसके लिए सभी का धन्यवाद l
धन्यवाद
स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजन
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.