SPEL फेस 2 के अंतर्गत साइबर सुरक्षा की जानकारी ली राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद उन्नाव के स्वयंसेवकों ने 6/2/2025
*छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम प्रशिक्षण* *जनपद उन्नाव* *6/2/2025* राष्ट्रीय सेवा योजना डी जनपद उन्नाव उत्तर प्रदेश सम्बद्ध छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्वयंसेवकों को पुलिस लाइन,उन्नाव में एस पी ई एल प्रशिक्षण दिया गया l साइबर क्राइम के लिए इंस्पेक्टर तरूण सिंह ने बताया कि कंप्यूटर, इंटरनेट, या मोबाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किए जाने वाले गैरकानूनी कामों को साइबर अपराध कहते हैं. साइबर अपराधों में हैकिंग, फ़िशिंग, पहचान की चोरी, रैनसमवेयर, और मैलवेयर हमले भी शामिल होते हैं ।कांस्टेबल मोनू सिंह ने साइबर क्राइम के बचाव भी बताए उनसे संबधित केस की भी जानकारी दी गईl साइबर क्राइम से संबंधित वेबसाइट तथा ऐप्स के बारे में विस्तार से बताया गया l डॉ रचना त्रिवेदी जनपद उन्नाव