SPEL
कॉलेज का नाम - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर, कार्यक्रम अधिकारी का नाम -डॉक्टर स्नेह पांडे थाने का नाम -कल्याणपुर प्रभारी का नाम -श्री धनंजय कुमार पांडे प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों का नाम सहायक पुलिस उपायुक्त कार्यालय कल्याणपुर कानपुर-श्री विकास कुमार दूबे (ए सी पी) हेड कांस्टेबल सतीश सिंह,आरज़ू अवस्थी,दीपा सिंह देवेन्द्र सिंह,सुधीर दीपक सिंह अपार पुलिस उपायुक्त कार्यालय कल्याणपुर में प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों के नाम-श्री अजय कुमार (सब इंस्पेक्टर) हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार,मुखराम सिंह ,अमित कुमार पूजा गौतम,गीता शर्मा विषय -पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त / सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय पर होने वाले कार्य स्वयंसेवकों का नाम - रवि शंकर शर्मा, , सृष्टी अग्रहरि ,कनिष्का तिवारी,तान्या ,रिचा ,अभिषेक,अंशिता दिनाँक 28/12/2023 को हम सभी स्वयंसेवक ने दोनों कार्यालयों पर कार्य किया हमें वहां पर होने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में बताया गया हमें बताया गया की संयुक्त मुख्यालय चार जोन (ईस्ट ,वेस्ट, सेंट्रल,साउथ) हर जोन मे 11 थाने 3 सर्किल जिसमे 3 थाने जिसके अधिकारी DCP हेड होते है फिर एडिशनल DCP फ़िर ACP फ़िर SHO कल्याणपुर सर्किल में 3 थाने है बिठूर ,कल्याणपुर, और रावतपुर जिसका सुपरविजन एसीपी सर करते है जो भी SHO के द्वारा विवाचन फॉरवर्ड किए जाते है उन्हे एसीपी सर फिर से इन्वेस्टिगेट करते है और उन पर एक्शन लेते है एसटी/एससी व दहेज हत्या की विवेचना। हमें समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस),वायरलेस, पोस्टमार्टम, गोपनीय आख्या, विभिन्न परीक्षा कार्यक्रमों में पुलिस वालों की ड्यूटी अलॉटमेंट अपराध रजिस्टर आदि के बारे में बताया गया