mahila mahavidyalay kidwai nagar kanpur NSS के विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेविकाओ को आत्मसुरक्षा तकनीक काअभ्यास कराया गया व प्रौढ़ शिक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया!
प्रथम सत्र का प्रारंभ nss के लक्ष्य गीत से हुआ !
तत्पश्चात् self defence technique expert ज्योति सूर्यवंशी द्वारा सभी स्वयंसेविकाओ को
तत्पश्चात् आत्म रक्षा के कई गुर सिखाये गये जिसमे सभी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की! और practice भी की!
स्वल्पाहार के बाद सभी स्वयंसेविकाओं ने थोड़ी देर विश्राम किया फिर द्वितीय सत्र में सभी स्वयंसेवकों एवं बस्ती के लोगो के लिए प्रौढ़शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम कराया गया!
जिसमे सभी को adult literacy विषय के बारे में बताया गया व यह भी बताया गया के किस तरह शिक्षा प्राप्त करने में उम्र बाधा नहीबनती और शिक्षा ग्रहण करके हम ख़ुद का व समाज का कितना भला कर सकते हैं!
इसी तरह विशेष शिविर के छठे दिन का भी समापन हो गया!
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.