Special Camp NSS (MahilaMahavidyalaya)
महिला महाविद्यालया किदवई नगर कानपुर स्पेशल कैंप NSS- तीसरा दिन आज दिनांक 17 मार्च 2024 को एनएसएस विशेष कैंप के तीसरा दिन की शुरुआत कैंप परिसर की सफाई से स्वयंसेवकों ने की आज की हमारी थीम “स्वच्छता तथा हेल्थ और हाइजीन“ थी जिसके अंतर्गत बस्ती की महिलाओं को हमारी स्वास्थ्य विशेषज्ञ श्रीमती माधवी तिवारी जी द्वारा स्वच्छ एवं सवस्थ जीवन जीने के बारे में जागरूकता प्रदान की गई तत्पश्चात वॉलनटिअर्स की एक टीम द्वारा बस्ती की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु पापड़ व अचार बनाना सिखाया गया बस्ती के बच्चों को वालंटियर्स द्वारा योग, क्राफ्ट वह सेल्फ डिफेन्स की तकनीक भी सिखाई गयी फिर स्वल्पाहार के पश्चात् विश्वविद्यालय से कैंप के निरीक्षण हेतु श्री धर्मेन्द्र जी पधारे जिन्होंने सभी स्वयंसेवकों से कैंप के संबंध में बहुत सी बातें की और उनको बहुत सारी जानकारी भी दी कैम्प की सभी गतिविधियों से वह अत्यंत संतुष्ट रहें व आगामी दिनों में और बेहतर काम करने हेतु स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देकर विदा हुए तत्पश्चात अगले दिन की कार्य की रूपरेखा बनाकर सभी स्वयंसेवकों ने विश्राम किया और इसी तरह आज के दिन के कैंप का समापन हुआ