एन. एस. एस. सात दिवसीय विशेष शिविर*
*(15/03/2024_21/03/2024)*
*महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर*
*कैंप स्थल_ शिल्पी नगर, ढकनपूरवा बस्ती*
*(प्रथम दिवस 15/03/2024)*
महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर की एनएसएस इकाई द्वारा आज दिनांक 15/03/2023 को चयनित बस्ती ढकनपूर्वा में सातदिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रातः काल कैंप स्थल पहुंच कर प्राचार्यजी के सहयोग से समस्त स्वयंसेवकों द्वाराकैंप स्थल की सफाई की गई तत्पश्चात प्रार्थना की गई एवं nss के बारे में विस्तारपूर्वक व्याख्यान मुख्य रहा!
सभी तैयारियां पूर्ण करके आज आधिकारिक रूप से सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रॉफ़ अंजु चौधरी एवंएन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी डा सबा यूनुस ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथकिया। विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की शपथ दिलाई गई शिविर का शुभारंभ एन एसएस गीत के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्राचार्या द्वारा स्वयंसेवकों को समाज व राष्ट्र के प्रति उनके दायित्व से अवगत कराया गया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयसेवा योजना में प्रत्येक विद्यार्थी को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए इससे विद्यार्थी के व्यक्तित्व का निर्माण होता है और आत्मनिर्भरबनने की प्रेरणा मिलती है । प्राचार्य जी ने स्वयंसेवकों को एन०एस०एस० का लक्ष्य *मुझसे पहले आप* के महत्व को समझाया, तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डा सब यूनुस द्वारा विशेष शिविर में प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया गया।
उद्घाटन सत्र के उपरांत समस्त स्वयंसेवकों द्वारा बस्ती भ्रमण एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया!
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा नम्रता पांडेय की भी मुख्य भूमिका रही व डा दीपाली श्रीवास्तव कार्यक्रम में मौजूद रहीं!
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.