Special Camp NSS
mahila mahavidyalay kidwai nagar kanpur NSS के विशेष शिविर के दूसरे दिन बस्ती का सर्वेक्षण व शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम किया गया। विशेष शिविर के दूसरे दिन का प्रारंभ योग से हुआ। स्वल्पाहार करने के उपरांत *प्रथम सत्र* प्रारंभ हुआ। बच्चो को योग के विषय में बताया गया व कुछ योग आसन भी सिखाये गये । योग की *विभिन्न मुद्राओं को करने की एक प्रतियोगिता* में छात्र-छात्राओं पुरस्कार स्वरूप टॉफी दी गई।बच्चों को योग कर के बहुत अच्छा लगा। बस्ती के बच्चों को nss volunteers द्वारा नैतिक मूल्य व शिक्षा के महत्व की जानकारी दी गई! साथ ही बस्ती के बच्चों को अंग्रेज़ी एवं craft की शिक्षा भी दी गई ! देश प्रेम की भावना जागृत करने हेतु तिरंगा बनाने की प्रतियोगिता भी की गई जिसमे बच्चों ने उत्साह से भागीदारी की! द्वितीय सत्र में nss volunteers द्वारा बस्ती में जाकर शिक्षा जागरुकता अभीयान भी चलाया गया व बस्ती की महिलाओं को प्रौढ़ एवं रोज़गारपरक शिक्षा प्रदान करने हेतु आमंत्रित भी किया गया! तदुपरांत स्वयंसेवकों ने विश्राम किया और फिर कार्यक्रम अधिकारी डा सबा यूनुस ने volunteers को “माय भारत” पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए *mobile पर पोर्टल दिखाया एवम सभी का रजिस्ट्रेशन* भी किया! इस तरह से विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का समापन हुआ।