Self Defense and Art & Craft Camp- Mahila Mahavidyalaya Kidwai Nagar Kanpur
आज दिनांक 20-02-2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर के एन• एस• एस• इकाई द्वारा विशिष्ट शिवर के तृतीय दिवस में स्वयं सेवी छात्राओं ने सर्वप्रथम संपूर्ण प्रांगण की सफाई की तथा छात्रों को क्रमबद्ध पंक्ति में लगाकर सभी को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी| सभी स्वयंसेवी छात्रों तथा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने अत्यधिक उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नम्रता पांडे ने बताया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण सभी वर्ग के छात्रों और छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक है| जीवन के किसी भी क्षेत्र में स्वयं को सुरक्षित रखकर ही अच्छा जीवन व्यतीत किया जा सकता है और अपने साथ-साथ दूसरों की भी रक्षा की जा सकती है| प्रथम सत्र के समापन के बाद छात्रों को स्वल्पाहार दिया गया आधे घंटे विश्राम के बाद बच्चों को वेस्ट मटेरियल का प्रयोग करके अनेक प्रकार की सामग्री बनाना सिखाया गया| बच्चों ने अत्यधिक उत्साह के साथ छोटे-छोटे टुकड़ों को जोड़कर कोलाज बनाए तथा अति आकर्षक पेंटिंग बनाई द्वितीय सत्र के अंत में छात्राओं ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया इस तरह शिविर का तृतीय दिवस समाप्त हुआ|
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.