Second day of Special camp, NSS, Janta College Bakewar Etawah
जनता कॉलेज, बकेवर, इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में द्वितीय दिवस का योग, व्यायाम एवं प्रार्थना से आरंभ किया गया। सुबह में स्वयंसेवक यश दीक्षित एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव के दिशा निर्देशन में योग, व्यायाम तथा प्रार्थना कराई गई। प्रथम तकनीकी सत्र में स्वच्छता अभियान एवं स्वास्थ्य परीक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को समाज से जुड़े हुए मुद्दों पर अपना अनुभव साझा किया। तकनीकी सत्र में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीके राजपूत ने स्वच्छता, स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा उसको जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया एवं इसके महत्व को भी विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में डॉ संजय विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की तथा कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ व्यक्ति ही संपूर्ण कार्य कर सकता है । उसके लिए प्रतिदिन दैनिक क्रियाओं का समय निर्धारित करना चाहिए तथा जो कार्य हमको करना चाहिए उसके लिए चिंतन बहुत जरूरी है। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने पंडित रामदीन शर्मा 50 सैया चिकित्सालय, बकेवर, इटावा में बृहद स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीरेंद्र भारती के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाएं दी गई, जिसमें मुख्य रूप से चिकित्सक डॉ संदीप गुलाटी, डॉ मोहम्मद तैय्यब, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ रंजना, डॉ शहाना परवीन आदि ने सभी स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उनकी सहयोगी टीम ए पी सिंह, बीना वर्मा, दिनेश कुमार सत्येंद्र दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव ने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा स्वयंसेवकों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए उपाय बताये। विशेष शिविर के द्वितीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव तथा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीके राजपूत के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवक को इंडियन टेक्निकल नॉलेज के बारे में बताया गया। द्वितीय दिवस के अंतिम सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम किया गया जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए स्वयंसेवक सुभाष कुमार, शिवम गौतम, शिवम यादव,आकाश यादव आदि ने नाट्य मंचन कर जागरूक किया। तथा सलोनी एवं प्रतिभा ने स्वच्छता के प्रति जीत का प्रश्न प्रस्तुतीकरण किया एवं रति दीक्षित तथा प्रियांशी ने स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता के महत्व को बताया।इस मौके पर डॉ एम पी सिंह, डॉ संजीव कुमार, राजकुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, शिव कुमार, आकाश चौधरी तथा स्वयंसेवक अभिनय तिवारी, हर्ष शुक्ला, यश दीक्षित, विनय कुमार, योगेश राठौर, सलोनी, खुशी कटियार, दुर्गा, अनुष्का आदि सहित 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।