Sardar@150 Unity March
दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “समर्पण” के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक “एकता मार्च” (Unity March) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडे के निर्देशन में किया गया। मार्च का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सरदार पटेल जी के आदर्शों के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मार्च के दौरान स्वयंसेवकों ने “एकता ही हमारी शक्ति है”, “सरदार पटेल अमर रहें”, तथा “देश की एकता में ही देश की शक्ति” जैसे प्रेरणादायक नारे लगाए। यह दृश्य अत्यंत उत्साहवर्धक और देशभक्ति से परिपूर्ण था। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस और दूरदर्शिता ने भारत को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया था। आज के युवा वर्ग को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुआ। यह एकता मार्च स्वयंसेवकों में देशभक्ति और सामाजिक एकजुटता की भावना को प्रबल करने में सफल रहा।