आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘समर्पण’, महिला महाविद्यालय, किदवई नगर, कानपुर द्वारा एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संदेश देना था।
रैली को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारे लगाए — “सुरक्षा जीवन की पहचान, यातायात नियमों का करो सम्मान”, “धीरे चलो सुरक्षित चलो” तथा “सीट बेल्ट है सुरक्षा कवच” आदि।रैली जूही रोड से प्रारंभ होकर आस-पास के क्षेत्रों से होती हुई निकाली गई। स्वयंसेवकों ने राहगीरों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया तथा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और यातायात संकेतों का पालन करने की अपील की।
डॉ. पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें स्वयं सुरक्षित चलने के साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। यह रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई और समाज में सुरक्षा एवं अनुशासन का संदेश प्रसारित किया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.