Road Safety Poster Competition
आज दिनांक 14.10.2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर, के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 'समर्पण' के द्वारा शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर छात्राओं ने बनाया।इस प्रतियोगिता में सभी स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस पोस्टर के माध्यम से सभी को सड़क सुरक्षा का संदेश देने का प्रयास किया तथा अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। छात्राओं ने रंगों और चित्रों के माध्यम से सुंदर संदेश प्रस्तुत किया तथा स्लोगन भी लिखें। जिससे सभी उपस्थित लोग प्रभावित हुए कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर अंजू चौधरी ने किया कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नम्रता पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता से लोगों तक जागरूकता का संदेश पहुंचा गया तथा विजेता को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।