ROAD SAFETY AWARENESS PROGRAM 16/01/2026
*डी जी कॉलेज द्वारा लल्लनपूर्वा बस्ती में एनएसएस एक दिवसीय शिविर में चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान* कानपुर। दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा 16 जनवरी 2026 को लल्लनपूर्वा बस्ती में एक दिवसीय विशेष शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य विषय “सड़क सुरक्षा” रहा, जिसका उद्देश्य *बस्तीवासियों को यातायात नियमों, सुरक्षित आवागमन तथा दुर्घटना रोकथाम के प्रति जागरूक* करना था। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में शिविर की गतिविधियाँ संचालित की गईं महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर वंदना निगम के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की महाविद्यालय की नशा मुक्ति समिति की सदस्या डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने सड़क दुर्घटनाओं में नशे की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता संदेश दिया। शिविर के दौरान *स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, नारे लेखन, पोस्टर प्रदर्शन, सड़क सुरक्षा शपथ, संवाद सत्र, नुक्कड़ नाटक तथा जनसंपर्क गतिविधियाँ आयोजित* की गईं। हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ट्रैफिक सिग्नलों के पालन और पैदल यात्रियों की सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। पूरे कार्यक्रम में एनएसएस के समस्त वॉलेंटियर्स का विशेष योगदान रहा। वहीं सागर सिंह, मोनू, शहजाद, आशुतोष समेत समस्त बस्तीवासियों के सहयोग और सहभागिता से शिविर को व्यापक प्रभाव मिला। स्थानीय नागरिकों विशेष रूप से बच्चों ने जागरूकता गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुरक्षित सड़क व्यवहार अपनाने का संकल्प लिया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी स्वयंसेविकाओं, सहयोगी सदस्यों एवं बस्तीवासियों का आभार व्यक्त किया गया। यह शिविर सड़क सुरक्षा के प्रति सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक, महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल रहा।