Poster Competition under “SVEEP”: 30/12/2023
दिनांक 30/12/ 2023 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय ,स्वरूप नगर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में "मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)" के अंतर्गत "राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता 1.0" के संदर्भ में 'पोस्टर प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 18 वर्ष तक की छात्राओं की ऑनलाइन प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त हुए थे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिनमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु क्रमशः निम्नांकित छात्राओं को चयनित किया गया - 1. निधि (बी.ए .पंचम सेमेस्टर) 2. अंजू (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) 3. कोमल जायसवाल (बी. ए.तृतीय सेमेस्टर)। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को "ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता 1.0 "के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रविष्टियां भरकर प्रेषित करने हेतु सूचित किया गया। तीनों छात्राओं द्वारा त्वरित रूप से प्रविष्टियाँ भेज दी गईं। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम विज, रा.से.यो. ईकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल तिवारी, स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री कल्पना देवी उपस्थित रहीं। प्राचार्या प्रो. पूनम विज जी द्वारा छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई देकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।