“Pledge- taking program under SVEEP”: 24/01/2024
दिनांक 24/01/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूपनगर में शासन के निर्देशानुसार चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व महाविद्यालय की मतदाता साक्षरता कमेटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता शपथ एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम” रहा। मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता को केंद्र में रखकर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन “स्वीप योजना” के अंतर्गत निरंतर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवीन पंजीकृत मतदाता छात्राओं को मतदान के प्रति प्रेरित एवं उत्साहित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम विज ने सभी नव पंजीकृत छात्राओं को मतदाता के रूप में मिली हुई उनकी नई ज़िम्मेदारी के लिए बधाई दी। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मत एक आदर्श समाज की नींव स्थापित करने में एक ईंट की भाँति महत्वपूर्ण है। इस भूमिका का यथोचित निर्वहन करना हम सबके लिए अति आवश्यक है। स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री कल्पना देवी ने छात्राओं को स्वयं मतदान करने एवं अन्य लोगों को इस विषय में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। छात्राओं ने उत्साह के साथ “सारे काम रोक दो, सबसे पहले वोट दो” के नारे लगाए। मतदाता जागरूकता रैली के पश्चात सभी छात्राओं, उपस्थित शिक्षिकाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ सामूहिक रूप से दिलायी गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिकाएं, छात्राएँ एवं क्षेत्र की तीन बी.एल.ओ. उपस्थित रहीं।