NSS Volunteers Illuminate Dev Deepawali with a Unique Tribute to Lord Shri Ram ( JAGRAN COLLEGE OF ARTS, SCIENCE AND COMMERCE )
जागरण कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों ने देव दीपावली के शुभ अवसर पर अटल घाट पर अद्वितीय पहल करते हुए 1001 दीपों से भारत के नक्शे में भगवान श्री राम जी की आकृति का निर्माण किया। इस अद्भुत कृति ने न केवल दीपोत्सव की शोभा बढ़ाई, बल्कि सत्यमेव जयते और भगवान श्री राम के आदर्शों का संदेश भी जन-जन तक पहुँचाया।
यह प्रयास देशभक्ति, एकता, और भारतीय संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। NSS के इन युवा स्वयंसेवकों ने अपने श्रम और समर्पण से यह सिद्ध कर दिया कि सच्चे प्रयासों से हर असंभव कार्य संभव हो सकता है।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.