NSS UNIT 3 ‘SWAMI VIVEKANANDA’ PROGRAM OFFICER Dr. SNEH PANDEY, CSJM UNIVERSITY KANPUR NSS CAMP : Ishwariganj, Kachar Bithoor Road Kanpur -11 to 17 March 2024
एनएसएस यूनिट 3 ने ग्राम ईश्वरीगंज, कछार, बिठूर रोड कानपुर में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जिसमे प्रथम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे मे जानकारी दी , द्वितीय दिन में योगाभ्यास एवम मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, तृतीय दिन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवम गांव का भ्रमण किया , चौथे दिन में स्वच्छता अभियान और शिक्षा अभियान चलाया, पंचम दिन में वृक्षारोपण और श्रमदान किया , छठे दिन में विकसित भारत: संकल्प यात्रा निकाली जिसमे कई सारे स्वयंसेवकों और बच्चो ने प्रतिभाग किया, सातवे दिन में लोक संस्कृति समारोह आयोजित कर समापन समारोह हुआ जिसमे विषेश अतिथि कानपुर विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा, वूमेन एंपावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी से डॉ. सपना एवम कार्यक्रम अधिकारी: डॉ. स्नेह पांडे उपस्थित रही ||