NSS Unit-05, CSJMU Campus, Special Camp, Day 06, Community Awareness & Importance of Yoga
विशेष शिविर के छठवें दिन सामुदायिक जागरूकता विषय पर वक्ता डॉ रश्मि गोरे एवं योग के महत्व विषय पर डॉ रामकिशोर ने स्वयं सेवकों को जानकारी दी। इसके साथ ही साथ स्वयंसेवकों ने गांव में घर घर जाकर ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एवं सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में अवगत कराया तथा ग्राम वासियों के परिवारों का विवरण भी एकत्र किया। सामुदायिक जागरूकता के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लैंगिक असमानता एवं राइट टू इक्वलिटी विषय पर वक्ता डॉ रश्मि गोरे, निदेशक स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन,सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर ने स्वयंसेवकों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं लैंगिक असमानता के संबंध में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि गांव में कन्याओं की शिक्षा, उनके पोषण इत्यादि पर ध्यान कम दिया जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना के विषय में बताते हुए उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि सभी ग्राम वासियों को इस योजना के संबंध में पता होना चाहिए जिससे कि वह अपनी कन्याओं का भविष्य बेहतर बना सकें। डॉ रश्मि गोरे ने कहा कि सेवा के भावना से अहम कम हो जाता है और व्यक्ति के व्यक्तित्व का भी विकास होता है। इसलिए प्रत्येक स्वयंसेवक को सेवा कार्यों को उत्कृष्ट प्रकार से कर अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। योग के महत्व विषय पर व्याख्यान देते हुए डॉ रामकिशोर, असिस्टेंट प्रोफेसर, योग विषय, स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज ने स्वयं सेवकों को बताया कि यदि ग्राम वासियों को योग की जानकारी दी जाए और वह नियमित योग करें तो वह निरोग रह सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह ग्राम वासियों को योग की जानकारी दें तथा ग्राम वासियों के लिए जो आवश्यक योग हैं वह उन्हें बताएं। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्तित्व का विकास होता है तथा शरीर निरोग रहता है एवं विचारों में पॉजिटिविटी आती है।