कानपुर 21 मार्च को महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविरका समापन गोद ली गई बस्ती ढकना पूर्वा शिल्पी नगर में संपन्न हुआ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद मनीष मिश्रा जी के काशी में होने की वजह से उन्होंने ऑनलाइन शुभकामनाएँ प्रेक्षित की! भावनावेलफेयर से शुभम् जैन भी उपस्थित रहे ।
स्वयंसेविका शाहीन ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट सभी के समक्ष प्रस्तुत की। आपने बताया के इस शिविर का मुख्य उद्देश्यगोद ली गई बस्तीवासियों में शिक्षा व स्वास्थ्य जागरुकता लाना था! साथ ही स्वयंसेविकाओं में सामुदायिक सेवा की भावना विकसितकरना इस कैम्प का मुख्य आधार था!
इसके उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डा सबा यूनुस ने सात दिवसीय शिविर के बारे में तथा इसकीकार्य योजना के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आप भी अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्यों को करते हुए उच्चपदों पर पहुंचकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करें । आपने बताया इन सात दिनों में सवायम्सेविकाओ द्वारा बस्ती में साफ़ सफ़ाई, स्वास्थ्यजागरुकता, सरकारी योजनाओं की जानकारी , right to education, योगा, सड़क सुरक्षा आदि पर जागरुकता कार्यलराम किए गयेसाथ ही बच्चों व volunteers के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाये गये!
अंत में सभी स्वयंसेवकों को उनकी कर्मठता व समाज के प्रति संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करने हेतु मेमेंटो प्रदान किए!
अंत में डा नम्रता पांडेय जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया तथा जागृति पाठशाला का विशेषआभार व्यक्त किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.