NSS Special Camp Mahila Mahavidyalaya kidwai nagar kanpur
आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर की एन.एस.एस इकाई द्वारा साथ दिवसीय शिविर का प्रथम दिवस आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम शिविर के उद्घाटन समारोह में नया पुरवा के पार्षद सुनील कनौजिया द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर ममता गंगवार तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नम्रता पांडे ने दीप दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया । दीप प्रचलन के अवसर पर छात्रों ने सरस्वती जी के श्लोक का गान किया तत्पश्चात्मक अतिथि जी का स्वागत कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर ममता गंगवार जी ने पुष्प गुच्छ के द्वारा किया। स्वयंसेवी छात्रों ने लक्ष्य गीत गाया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में आए सुनील कनौजिया जी ने स्वयं सेवी छात्राओं को शिविर के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यवाहक प्राचार्य ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन किया और अत्यधिक ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमन लता जी ने किया। उसके पश्चात शिविर के प्रथम दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभ स्वयं से भी छात्रों ने किया ,बस्ती में जाकर के सभी महिलाओं पुरुष तथा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। 1 से 1:30 तक स्वयंसेवी छात्रों के स्वल्पाहार का समय रखा गया। शिविर के अंत में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया इस प्रकार सप्त दिवसीय शिविर का प्रथम दिवस समाप्त हुआ।