NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव में CFAR लखनऊ से स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिसर ईशा सिंह जी ने एक बैठक की 4/2/2025
*फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम* आज दिनांक 4/2/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन महाविद्यालय सम्बद्ध छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर उत्तर प्रदेश में लखनऊ से ईशा सिंह मैडम CFAR स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिसर आई। महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने ईशा मैडम का स्वागत किया।मैडम ने महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के साथ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में चर्चा की।नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक की तैयारी भी कराई गईं।