NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव ने 4/12/2024 को महाविद्यालय में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एवं क्विज के लिए जागरूकता अभियान चलाया
दिनांक 4 दिसंबर 2024 को छात्र-छात्राओं ने माय भारत क्विज के लिए महाविद्यालय में छात्रों को जागरूक किया और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाएं।वीडियो बनाने के लिए अंजली,शौर्य,संजना,आकाश ने प्रमुख रूप से भाग लिया।