NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव ने सड़क सुरक्षा कार्यकम किया 10/1/2025
कार्यक्रम का नाम - सड़क सुरक्षा दिनांक - 10/01/2025 कार्यक्रम स्थान - मैचलेस पब्लिक स्कूल NSS इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन पीजी कॉलेज की रोड सेफ्टी क्लब ने गांधी नगर तिराहे पे स्थित मैचलेस पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम,गाड़ी चलते समय हेलमेट का उपयोग,रोड सिंबल्स व अन्य जरूरी जानकारियां प्राप्त करवाई। डॉ रचना त्रिवेदी