NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एवं क्विज प्रतियोगिता के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया 6/12/2024
आज दिनांक 6/12/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव के दल प्रमुख स्वयंसेवकों ने डी.वी.डी.टी इंटर कॉलेज, उन्नाव के छात्र-छात्राओं को *विकसित भारत यंग लीडर क्विज एवं डायलॉग* में पार्टिसिपेट करने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया उन्हें लिंक बताया साथ ही छात्र-छात्राओं को अपने मोबाइल नंबर बताएं कि यदि उन्हें प्रतिभाग करने में कोई समस्या आए तो वह स्वयंसेवकों से बात कर सकते हैं। डॉ रचना त्रिवेदी डी एस एन कॉलेज उन्नाव