NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव ने यातायात पुलिस कर्यालय जनपद उन्नाव के,यातायात माह में प्रशिक्षण में भाग लिया 1नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक
आज दिनांक 29/11/2024 को डी एस एन कॉलेज उन्नाव के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक यातायात प्रशिक्षण शिविर के 29 वें दिन को यातायात कार्यालय में उपस्थित हुए जहां पर उपस्थित TSI तिलक सिंह द्वारा स्वयंसेवकों को एसपी ऑफिस में होने वाले कार्यों से संबंधित एवं साइबर अपराध से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई एवं अनेक अनेक अपराधों एवं दुर्घटनाओं से संबंधित जानकारी एवं उसके लिए निर्धारित दंड के बारे में बताया। सड़क संकेत एवं उनके महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया एवं स्वयंसेवकों से यह शपथ ली कि हम स्वयं स्वयं के प्रति जागरुक होकर आगे यातायात एवं साइबर अपराध से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें एवं लोगों को भी इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करेंगे ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.