NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव ने पल्स पोलियो अभियान में घर-घर जाकर दवा पिलाने में सहयोग किया 14/12/2024
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव के स्वयंसेवकों ने अपने दल प्रमुख के साथ जाकर जनपद उन्नाव के बंधन बैंक उन्नाव के आसपास के एरिया के छूटे हुए बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की खुराक प्रशिक्षित पर्यवेक्षकों की निगरानी में पिलाई। जनपद उन्नाव में 4.66 लाख बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने इस अवसर पर बताया कि जिले में कुल 4.66 लाख बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले भर में 36 मोबाइल टीमें, 61 ट्रांजिट टीमें और 356 पर्यवेक्षक लगाये गए हैं, जो पोलियो अभियान की निगरानी करेंगे। इसके अतिरिक्त 72 सेक्टर चिकित्साधिकारी भी तैनात किए गए हैं। डॉ. सत्यप्रकाश ने अपील की कि सभी माता-पिता अपने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर लेकर जाएं और उन्हें पोलियो रोधी दवा पिलाएं, ताकि बच्चों को पोलियो से बचाया जा सके और इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। कार्यक्रम में रिया,शिवांशी, गौरी,शिवांगी, प्रतीक और अन्य स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग लिया