NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव ने एड्स जागरूकता कार्यक्रम किया 5/12/2024
आज दिनांक 05 12 2024 को डी एस एन कॉलेज उन्नाव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी के दिशानिर्देशन में डी वी डी टी इण्टर कॉलेज मे जाकर वहां उपस्थित अनेक कक्षाओं के छात्रों को ऐड्स एवं उससे होने वाली बीमारी के बारे में बताया गया तथा वहां उपस्थित छात्रों को ऐड्स बीमारी के लक्षण तथा इससे बचाव के बारे में जानकारी दी जैसे 1.सुइयों को साझा न करें. मादक पदार्थों के सेवन करने वाले लोगों की सुइयों का इस्तेमाल न करें! 2.रक्त की ज़रूरत होने पर अनजान व्यक्ति का खून न लें! 3.हाथों को अक्सर धोएं, खास तौर पर शौचालय के इस्तेमाल और खाना बनाने से पहले! व अन्य जरूरी जानकारियां बताई गई तथा उनसे यह भी बताया गया कि यह जानकारी वह अपने तक सीमित न रखकर औरों को इसके बारे में बताएं एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस ऐड्स से होने वाली बीमारी एवं उससे बचाव के बारे में बताएं। इस जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से फरदीन,शिवांगी,रिया,विवेक,सार्थक और गौरी ने मुख्य रूप से भाग लिया।