NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव का दिव्यांग विद्यालय में चौथा खुशहाल दिन 20/12/2024
कार्यक्रम का नाम - सेवा से सीखे दिनांक - 20/12/2024 कार्यक्रम स्थल - जॉनसन मूक बधिर विद्यालय (आवासीय) डीएसएनपीजी कॉलेज से राष्ट्रीय सेवा योजना दोपहर 12:00 स्कूल में उपस्थित हुए जहां पर बच्चों ने अपनी कलाकृति बना के दिखाई बाद में बच्चों के साथ मिलकर तरह-तरह के खेल खेले सबसे पहले हमारे बैनर में लगा हुआ गेम खेला गया बाद में रस्सी कूद, खो खो, लूडो, चेस व अन्य गेम्स भी खेले गए उनके साथ आज का हमारा दिन भी अच्छा गया ।