NSS यूनिट डी एस एन कॉलेज उन्नाव ने आंगनबाड़ी में जा कर पोषण सप्ताह मनाया 14/9/2024
*राष्ट्रीय सेवा योजना ने पौष्टिक भोजन पौष्टिक आहार के लिए जागरूक किया* आज दिनांक 14/9/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज, उन्नाव ने *पोषण सप्ताह* मनाया और आंगनबाड़ी गांधीनगर 1 उन्नाव में जाकर वहां के बच्चो और महिलाओं के साथ बच्चो के स्वास्थ के विषय में चर्चा की एवम हिंदी दिवस के विषय में बताया। आंगनबाड़ी केंद्र की प्रमुख गीता देवी ने बच्चों को ताजा भोजन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने बताया कि पोषण सप्ताह *2024 का थीम है सभी के लिए पौष्टिक आहार पौष्टिक आहार* जीवन के विभिन्न अवस्थाओं में पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं और उसके लिए सभी महिलाओं और बच्चों को प्रेरित किया और बच्चो को फल का वितरण भी किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक फरदीन, सार्थक, रिया ,शिवांगी, सेजल और गायत्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे और भोजन से संबंधित पोस्टर भी बनाए।