NSS इकाई DSN कॉलेज उन्नाव, सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ 24/2/2025
राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवस शिविर गलगलहा उन्नाव में शुभारंभ बड़ी हर्षोल्लास के साथ हुआ l
अज दिनांक 24/2/25 को डी एस एन कॉलेज उन्नाव के राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी के साथ प्रातः 9:00 बजे पंचायत भवन गोद गांव गलगलहा,उन्नाव पहुंचे।सभी स्वयंसेवकों ने पंचायत भवन में साज सज्जा का कार्य किया। साथ सजा करने के पश्चात स्वयंसेवकों ने गांव में घूम कर लोगों को कार्यक्रम में आने का निवेदन किया।
प्रातः 11:00 बजे *शिविर का उद्घाटन सत्र* मां सरस्वती जी का पूजन एवं स्वामीविवेकानंद जी की प्रतिमा में माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। सभी आए हुए अतिथियों का तिलक लगाकर, बैच लगाकर एवं पट का पहन कर स्वागत किया गया।
सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर लक्ष्य गीत गाया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कोतवाली सदर उन्नाव से SI श्री अमर चंद्र, यातायात पुलिस कार्यालय से TSI श्री तिलक सिंह एवं रजत वर्मा ने स्वयंसेवकों को साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।लैटिनेंट डॉ विपिन सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय शिविर के महत्व के विषय में बताया।
शिक्षा शास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ सुदर्शन सिंह ने *सामाजिक सर्वेक्षण करने के तरीके* बताएं।
डॉ संगीता श्रीवास्तव एवं डॉ दीपालिका त्रिवेदी ने छात्र-छात्राओं को भोजन तालिका और पोषण के विषय में बताया।
आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत गांव के प्रधान श्री प्रमोद शर्मा ने किया तथा एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने आए हुए सभी अतिथि को धन्यवाद दिया।
उद्घाटन क्षेत्र की समाप्ति के बाद सभी में एक साथ मिलकर भोजन बनाया एवं ग्रहण किया।
विश्राम के पश्चात स्वयंसेवकों की एक टोली ग्रामीणों से मिलने गई और शेष ने अगले दिनों में होने वाले परियोजना कार्य की चर्चा एवं अन्य कार्य किए।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.