NEHRU COLLEGE CHHIBRAMAU KANNAUJ VALEDICTORY DAY OF SEVEN DAY SPECIAL NSS CAMP 21 MARCH 2024
दिनांक 21.03.2024 को नेहरू कॉलेज छिबरामऊ, कन्नौज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह ग्राम पंचायत भवन कमालपुर में संपन्न हुआ। समापन समारोह की शुरुआती दौर में डॉ०राजीव कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जयवीर सिंह ने संबोधित करते हुए स्वयंसेवकों से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के द्वारा स्वयं सेवकों को अनेक प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है। जिसका प्रयोग स्वयंसेवक अपने व्यावहारिक एवं सामुदायिक जीवन में करेंगे। और कहा कि व्यक्तित्व विकास की निर्माण प्रक्रिया में इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों की अत्यधिक महत्वत्ता होती है। डॉ०रवि प्रताप सिंह ने स्वयंसेवकों को भारतीय संस्कृति में वर्णित सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। असिस्टेंट प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह ने एनएसएस के उद्देश्यों एवं मूल्य के बारे में बताते हुए स्वयंसेवकों को राष्ट्र के विकास में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दीप्ति यादव, प्रियंका, गुंजन, कोमल, अपूर्व राज एवं भोले तिवारी इत्यादि स्वयंसेवकों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में पूर्व में आयोजित महिला सशक्तिकरण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं का नाम घोषित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान-अंजुम, द्वितीय स्थान-प्रियंका और तृतीय स्थान पर शिव ओम शर्मा रहे। एनएसएस प्रभारी ने सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह पर सभी आगंतुकों, सम्मानित शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।