NEHRU COLLEGE CHHIBRAMAU KANNAUJ
दिनांक 21/09/24 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वच्छता समिति, नेहरू कॉलेज, छिबरामऊ, कन्नौज द्वारा स्वच्छता ही सेवा( 17 /09/2024 से 02/10/2024) के पंचम दिवस पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जयवीर सिंह द्वारा प्रातः 10:30 बजे वनस्पति विज्ञान की प्रयोगशाला से बृहद स्तर पर स्वच्छता का शुभारंभ किया गया। छात्र/छात्राओं ने वनस्पति विज्ञान की प्रयोगशाला से स्वच्छता प्रारंभ कर भौतिक विज्ञान विभाग ,गणित विभाग,भूगोल विभाग, कला संकाय, खेल का मैदान, वाटिका, इत्यादि को स्वच्छ कर एवं महाविद्यालय परिसर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए पॉलिथीन को एकत्रित किया। वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ०बबिता यादव ने पॉलिथीन के उपयोग करने से पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया ।डा०राजीव कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान ने कहा कि वॉलिंटियर्स स्वयं तथा दूसरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करे। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य है कि युवाओ के द्वारा विभिन्न गतिविधियां करके अपने आसपास के गाँवों, कॉलेज परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने मे अपना योगदान करे। इस संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए साफ-सफाई एवं स्वच्छता का महत्व भी समझाए। इस अवसर पर डॉ०यू. पी. सिंह , डॉ०प्रियंका, डॉ०डी. वी. सिंह,श्री मनीष कुमार,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी के डॉ०आशीष कुमार गुप्ता ,श्री देवेन्द्र मिश्रा, डॉ०रवि प्रताप सिंह,श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह , श्री मती बबिता फड़ोलिया, श्री सत्यम गुप्ता, श्री योगेंद्र प्रताप सिंह , श्री कुलदीप शुक्ला आदि उपस्थित रहे।