NEHRU COLLEGE CHHIBRAMAU KANNAUJ
सेवा में, दिनांक 22.7.2024 को नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में भूजल सप्ताह के आयोजन में छात्र /छात्राओं को भूजल के महत्व के बारे में बताया गया तथा मानव श्रृंखला बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। 16 से 22 जुलाई 2024 के मध्य "जल संरक्षण का करो प्रयास जल ही है जीवन की आस " थीम के साथ भूजल सप्ताह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ जयवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई तथा भविष्य में जल संकट पर चिंता व्यक्त की। असिस्टेंट प्रोफेसर श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जल संरक्षण के बारे में विस्तृत ढंग से छात्र-छात्राओं को समझाया तथा जल संरक्षण के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व के कई देश जल संकट से जूझ रहे हैं और आने वाले समय में जल संकट से युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं। इस अवसर पर सभी शिक्षक साथी व शिक्षणेत्तर साथी उपस्थित रहे।