NEHRU COLLEGE CHHIBRAMAU KANNAUJ
दिनांक 07 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस का आरंभ एनएसएस लक्ष्यगीत, ध्येयगीत के साथ हुआ तत्पश्चात वॉलेंटियर्स ने योगाभ्यास किया। आज सभी स्वयंसेवकों ने ग्राम कल्याणपुर में भ्रमण किया तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रैली निकाली और गांव में साफ सफाई की। वॉलेंटियर्स ने ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। 11 से 12 बजे के मध्य 'पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय' कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने फ्रांसिस बेकन के एसे व विनोद कुमार शुक्ल की कविताओं का पाठ किया। 12:15 से 01:00 बजे के मध्य दहेज प्रथा मुक्त भारत व नशा मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा डॉ. कृष्ण कुमार यादव ने दिलाई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जयवीर सिंह की उपस्थिति में स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वॉलिंटियर शिखा, सुमित कुमार, काजल, निखिल, अनुज सायमीन, अलशिफ़ा, आशिया आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। वॉलिंटियर काजल एवं रीता की टीम ने ढोलक की थाप पर लोकगीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंत महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार ने " तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल" गीत गाकर किया। आज के अंतिम सत्र में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जयवीर सिंह ने एनएसएस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर कार्यक्रम अधिकारी सहित छात्र-छात्राओं एवं सहयोग कर रहे सभी स्टॉफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले वॉलेंटियर्स की सराहना की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं के नाम की घोषणा की। साथ ही प्राचार्य जी ने छात्र छात्राओं से पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करने की अपील की। आपने बताया 22 अप्रैल से परीक्षाएँ प्रस्तावित हैं इसलिए आप पूरी मेहनत व ईमानदारी से पढ़ाई करें। डॉ उदयपाल सिंह ने कहा लोकप्रचलित कथा के माध्यम से कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार गुप्ता ने निर्देशन कौशल की सराहना की। आपने वॉलेंटियर्स से सात दिनों में सीखे हुए ज्ञान को जीवन में अपनाने का प्रयास करने के लिए कहा। डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा आपने सात दिनों में जीवन से जुड़े हुए अलग अलग विषयों पर व्याख्यान सुने व ग्रामीणों के मध्य जनजागरूकता फैलाई जनजागरूकता अभियान सिर्फ सात दिन का कार्य नहीं है जब भी अवसर मिले आप सामुदायिक सेवा व जनजागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते रहिए। डॉ. कृष्ण कुमार यादव ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा स्वयंसेवकों को एनएसएस का महत्त्व समझाते हुए बताया कि मानवता तथा मनुष्य के व्यक्तित्व में एनएसएस किस प्रकार सहायक है। आपने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य आपकी सोच को तार्किक बनाना है। कार्यक्रम के एक गाँव में आयोजन के विषय में बताया की भारत की 90% आबादी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप में से गाँव से जुड़ी हुई है अतः हम यदि अपने देश को जानना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें अपने गाँव को जानना चाहिए। आपने कहा शिक्षा एक बहुआयामी अवधारणा है तथा सीखने की प्रक्रिया अनवरत चलती रहती है। श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने वॉलेंटियर्स को सभ्यता और संस्कृति के अन्तर्सम्बन्ध को समझाते हुए कहा आप यहाँ जो सीखकर जा रहे हैं वह आआपको अधिक सभ्य और सुसंस्कृत मनुष्य बनने की प्रेरणा देगा ऐसा मेरा विश्वास है। मनुष्य के जीवन में अनुशासन, एकाग्रता तथा चरित्र बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनकी बदौलत आप अपने जीवन में निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यालय अधीक्षक श्री मोहम्मद साबिर ने कहा आपके द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत प्रसंशनीय है। अभी कुछेक दिन पहले विश्वविद्यालय से मिली आपकी मार्कशीट से ज्ञात हुआ 99 प्रतिशत से ऊपर विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। यह हर्ष का विषय है। एनएसएस प्रभारी डॉ आशीष कुमार गुप्ता जी ने ग्राम प्रधान श्रीमती प्रतिभा मिश्रा तथा सभी ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया। आपने आज का मंच संचालन एवं पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक निर्देशन किया। इस अवसर पर शिक्षक श्री सर्वेश कुमार, श्री मनीष कुमार, श्री देवेंद्र मिश्रा, श्री लोकेंद्र कुमार सत्यार्थी, श्रीमती बबिता फड़ोलिया, कर्मचारी बंधुओं में श्री सत्यम गुप्ता, श्री राजेश दिवाकर, श्री योगेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती किरन, श्री सतीश कुमार, श्री संजेश, श्रीमती मंजू देवी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। -डॉ आशीष कुमार गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना नेहरू कॉलेज, छिबरामऊ, कन्नौज