NEHRU COLLEGE CHHIBRAMAU KANNAUJ
दिनांक 05/03/2025 को सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवे दिन ग्राम पंचायत भवन कल्याणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का आरंभ लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया। योग में सूर्यनमस्कार, हलासान, वृक्षासन का अभ्यास किया गया। आज दो बौद्धिक सत्रों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में आर्य समाज के वैदिक आचार्य आनंद पुरुषार्थी ने वॉलेंटियर्स को जीवन जीने की पद्धति के बारे में बताया। नित्यप्रति व्यायाम करने के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती इंदिरा दुबे ने कहा आपको आचार्य जी द्वारा बताई बातों को जीवन में उतारना है। प्राचार्य डॉ जयवीर सिंह ने कहा जीवन को संतुलित तरीके से जीते हुए ही हम विकास के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। बौद्धिक सत्र में आज कृषि संबंधित विषयों पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कृषि विशेषज्ञ के तौर पर उपसंभागीय कृषि विभाग छिबरामऊ से श्री सिपाहीलाल आमंत्रित थे। कृषि विशेषज्ञ ने वालेंटियर्स को रबी, खरीफ़, जायद फसलों के विषय में जानकारी दी। आपने मिट्टी की उर्वरता जाँचने का तरीका बताया। आपने गेहूँ और मक्के की फसल में लगने वाले रोगों, बचाव और उपचार के विषय बताया। वॉलेंटियर्स को पोषण तथा जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि फसल पैदा करने के लिए कम से कम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें। कृषि संबंधित सरकारी योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।आपने पानी की समस्या तथा उससे बचने के उपाय बताये। आपने कहा हमें अपने घरों से शुरूआत करनी चाहिए तथा लोगों को जल की उपयोगिता और उसकी दुर्लभता के बारे में बताना चाहिए। साथ की आपने गृहवाटिका लगाने के बारे में भी बताया जिससे हमें शुद्ध सब्जियाँ प्राप्त हो सकें । वॉलेंटियर्स को गेहूँ तथा मक्का की फसलों मे लगने वाले रोगों के बारे में बताया जिसमें गेरुई और कन्डुआ रोग प्रमुख हैं। इन रोगों से बचने के लिए डाईथीन एम 45, मेटालाक्श तथा फंगीसाइड का प्रयोग करने को कहा। प्राथमिक रूप में उपचार को बताते हुए कहा की हमें प्रारम्भ से सावधानी बरतनी चाहिए तथा बीजशोधन के तरीकों से भी अवगत कराया। वालेंटियर्स को खेतों में ले जाकर रोग लगी फसलों की पहचान भी करायी गई। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ आशीष कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में वालेंटियर्स ने ग्राम कल्याणपुर का भ्रमण किया। ग्रामीणों के मध्य फसलों में लगाने वाले रोग, बचाव और उपचार संबंधित जानकारी को साझा किया। कम से कम कीटनाशक दवाइयों के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया। औद्योगिक फ़सलों के विषय में जन जागरूकता फैलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।