NEHRU COLLEGE CHHIBRAMAU KANNAUJ
दिनांक 04-03-2025 को नेहरू कॉलेज, छिबरामऊ, कन्नौज के वॉलेंटियर्स द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. आशीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में ग्राम पंचायत भवन कल्याणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी स्वयंसेवकों ने लक्ष्यगीत तथा ध्येय गीत गाकर किया तत्पश्चात सभी वालंटियर्सों ने योगाभ्यास किया। वालेंटियर्स का प्रथम सत्र में ग्राम कल्याणपुर के निवासियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। वालेंटियर्स ने नारा दिया 'हम सबका यही सपना नशा मुक्त हो देश अपना।' वालेंटियर्स ने घर घर जाकर नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया। नशे की लत को कैसे छोड़ा जा सकता है इसके बारे में भी बताया। नशा किस तरह परिवार को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तौर पर नुकसान पहुँचाता है इसके बारे में बताया। नशा ग्रस्त व्यक्ति घर परिवार को तमाम तरह की मुश्किलों में पहुँचा देता है। धूम्रपान, मद्यपान, तम्बाकू एवं नशा उत्पन्न करने वाले किसी का भी पदार्थ का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता श्री अनुज कुमार दुबे , डायट प्रवक्ता छिबरामऊ कन्नौज ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर अपना विचार व्यक्त किया। आपने वॉलेंटियर को बताया किस प्रकार प्रदूषण को रोका जा सकता है। संधारणीय विकास को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है। जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्यावरण का संतुलन बहुत आवश्यक है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिबरामऊ की स्वास्थ्य टीम ने ग्रामवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। टीम ने बीपी, पल्स रेट, हर्ट बीट, का परीक्षण किया। कैल्शियम, विटामिन्स सहित सामान्य रोगों की दवाएँ भी दीं। उन्होंने ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। लगभग 85 से ऊपर ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। सांस्कृतिक सत्र में वालेंटियर्स ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. आशीष कुमार गुप्ता जी ने किया। -डॉ. आशीष कुमार गुप्ता प्रभारी,एनएसएस नेहरू कॉलेज छिबरामऊ