दिनांक 03.03.2025 को नेहरू कॉलेज छिबरामऊ, कन्नौज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में तृतीय दिवस का आरंभ ग्राम पंचायत भवन कल्याणपुर में वालेंटियर्स ने लक्ष्य गीत एवं योगाभ्यास के माध्यम से किया। बौद्धिक सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिबरामऊ के चिकित्सक श्री प्रशांत दीक्षित ने वालेंटियर्स को प्राथमिक उपचार, हीट बर्न, सर्प दंश आदि के बारे में बताया। स्वयं एवं अपने परिवेश को स्वच्छ रखने और बीमारियों से दूर रहने के उपाय बताये। आपने सीपीआर देने का प्रशिक्षण भी दिया। आपने स्वस्थ रहने के लिए विटामिन्स, प्रोटीन, मिनरल्स के महत्व को समझाया। आपने बताया हाई फीवर में व्यक्ति को पानी भिगा के लगातार पट्टी करनी है और हर छह घंटे पर 500 mg की पैरासीटामाल टैबलेट देनी है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में महामारियाँ तेजी से फैलती हैं ऐसे में साफ सफाई का विशेष ध्यान देना है। हफ्ते में नाखून अवश्य काटना है। खाना खाने से पहले हाथों की साबुन से अच्छे से सफाई करनी है। वालेंटियर्स ने ग्राम कल्याणपुर में स्वच्छता रैली निकाली। वॉलेंटियर्स ने नारा दिया 'हम सब ने ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है।' स्वच्छता अभियान के दौरान ग्रामीणों को जागरूक किया गया। मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव किया गया। दवा का छिड़काव वॉलेंटियर शिवोम शर्मा, देवर्षि एवं कल्पना यादव ने किया। मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए कहा। नालियों की नियमित सफाई करने के लिए कहा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने कार्यक्रमों का सफल संचालन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत वालेंटियर्स ने अंताक्षरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। डॉ. कृष्ण कुमार यादव और श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह का सहयोग रहा। इस दौरान महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
-डॉ. आशीष कुमार गुप्ता
एनएसएस प्रभारी
नेहरू कॉलेज छिबरामऊ,
कन्नौज
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.