दिनांक 01-03-2025 को नेहरू कॉलेज छिबरामऊ, कन्नौज के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. आशीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में ग्राम पंचायत भवन कल्याणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत 'सात दिवसीय विशेष शिविर' का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार गुप्ता जी व प्राचार्य जी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य तथा शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती इंदिरा दुबे जी ने वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए बताया की देशभक्ति की भावना जाति,धर्म, संप्रदाय आदि संकीर्ण विचारधाराओं से परे की भावना है। उन्होंने स्वयंसेवकों को धैर्य, बुद्धि, विद्या, शौर्य, सत्य, अहिंसा, पवित्रता, इंद्रिय-संयम, क्षमा तथा अनुशासन को धर्म के 10 लक्षणों के रूप में अवगत कराया। तत्पश्चात ग्राम कल्याणपुर की प्रधान श्रीमती प्रतिभा मिश्रा जी ने सभी का ग्राम कल्याणपुर में स्वागत किया व सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों को ग्रामवासियों की ओर से सहयोग के लिए आश्वासन दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर जयवीर सिंह ने सामुदायिक सेवा के महत्व को विस्तार से बताया। आपने बिहार के दशरथ माँझी जिन्होंने 24 साल की अथक मेहनत से पहाड़ काटकर रास्ता बनाया और झारखंड के बचई महतो जिन्होंने अपनी जमीन बेचकर बरसाती नदी पर पुल बनवाया, का उदाहरण देकर सामुदायिक सेवा के महत्व को रेखांकित किया। आपने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश की स्वयंसेवक टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई दी साथ ही उनके कार्य की सराहना भी की। आपने स्वयं सेवकों को बताया की उनके अंदर निस्वार्थ सेवा की भावना होनी चाहिए तथा आए हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया। वनस्पति विभाग की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ बबिता यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास उद्देश्य एवं लक्ष्य को रेखांकित किया। आपने स्वयंसेवकों से अपील की वे अनुशासन प्रियता का परिचय देते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिभाग करें। समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. उदय पाल सिंह जी ने स्वयं सेवकों के अंदर सेवा के दृढ़ संकल्प की भावना को महत्वपूर्ण बताया तथा रोचक कथाओं के माध्यम से स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूक किया। वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ राजीव कुमार सिंह ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थी व्यावहारिक जीवन के बारे में सीखते हैं और जमीनी धरातल पर काम करते हैं। रसायन विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. रवि प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। मजबूत व्यक्तित्व ही मजबूत राष्ट्र की आधारशिला है। राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा स्वयंसेवकों में साहस, समर्पण, साहचर्य एवं सेवा की भावना होनी चाहिए। कार्यालय अधीक्षक श्री मो. साबिर ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने की जनजागरुकता फैलानी चाहिए। हमें दहेज प्रथा जैसी कुरीति से समाज को मुक्त करना चाहिए। आपने सभी को दहेज न लेने की शपथ दिलाई।
उद्घाटन सत्र के उपरांत भोजन हुआ। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने शिविर के आगामी दिनों की कार्ययोजना पर परिचर्चा की। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.