NEHRU COLLEGE CHHIBRAMAU KANNAUJ
दिनांक 02-03-2025 को नेहरू कॉलेज छिबरामऊ कन्नौज के वालेंटियर्स द्वारा संयोजक डॉ आशीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में ग्राम पंचायत भवन कल्याणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी स्वयंसेवकों ने लक्ष्यगीत तथा ध्येय गीत गाकर किया। तत्पश्चात सभी वालंटियर्सों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वालंटियर ग्राम कल्याणपुर का सर्वे किया। सर्वे में वालेंटियर्स ने सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी प्रपत्रों के बारे में अवगत कराया। प्रथम सत्र के उपरांत सभी ने भोजन ग्रहण किया। द्वितीय सत्र में आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजेश कुमार जी ने सभी स्वयंसेवकों को 'डिजिटल साक्षरता' तथा उसके अंतर्गत आने वाली समस्त कार्यप्रणाली को विस्तार पूर्वक समझाया। आपने स्वयंसेवकों को साइबर क्राइम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चैट जी•पी•टी तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के उपयोगों तथा दुरुपयोगों से अवगत कराते हुए कहा की हमें शिक्षित होने के साथ-साथ डिजिटल रूप से समझदार होने की भी जरूरत है। आपने क्लाउड कंप्यूटिंग तथा डिजिटल लिटरेसी जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण तथा जटिल विषयों पर उदाहरण के माध्यम से अपने सरस एवं सरल विचार साझा किये। राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए किस प्रकार उच्च एवं बेहतर शिक्षा प्राप्त की जा सकती है इस बात पर प्रकाश डाला। आपने छात्रों को अवगत कराया किस प्रकार डिजिटल माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित किया जाता है। आपने स्वयंसेवकों को साइबर सुरक्षा अधिनियम तथा साइबर क्राइम अधिनियम के बारे में अवगत कराया। -----इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्री-----ने मानव मूल्य पर अपना विचार व्यक्त किया। आपने कहा मानव जीवन का सार्थकता तभी है जब हम दूसरों के काम आ सकें। आपने तुलसीदास की पंक्ति परहित सरिस धरम नहीं भाई परपीड़ा सम नहीं अधमाई का उल्लेख करते हुए बताया परोपकार का मानव जीवन में व्यापक महत्व है। कार्यालय अधीक्षक मो. साबिर ने ग्रामीणों से वॉलेंटियर्स किस प्रकार संवाद कायम कर