National Youth Day and One-day Training Program of NSS: 12/01/2024
दिनांक 12 जनवरी 2024 को *राष्ट्रीय युवा दिवस* के सुअवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के परिसर में *एक दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक जी, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी जी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल यादव जी, निदेशक CDC प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी जी, पूर्व राज्य विशेष संपर्क अधिकारी, लखनऊ डॉ. एस.वी. सिंह जी एवं डॉ. धर्मेंद्र प्रधान जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के *“लक्ष्य गीत”* का सामूहिक गान किया। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उद्घाटित किए जा रहे युवा महोत्सव के शुभारंभ का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा सामूहिक रूप से देखा गया। सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा युवा स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सेवा, समर्पण एवं संकल्प को जीवन में विकसित करने के लिए प्रेरणादायी संदेश भी दिए गए। महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी एवं स्वयंसेविकाओं शिवांगी त्रिपाठी, रागिनी वर्मा, प्रियंका गुप्ता, सोनम, श्रेया द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी को गांधी जयंती के अवसर पर प्रारंभ किये गए *“महात्मा गांधी सेवा लीग”* के अंतर्गत अक्टूबर माह में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम स्थान के लिए चयनित किया गया एवं सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सभी कार्यक्रम अधिकारियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की नवीन वित्त प्रणाली PFMS पोर्टल के विषय में आधारभूत जानकारी प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। सभी कार्यक्रम अधिकारियों को प्रमाण- पत्र वितरित किए जाने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.