*दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, कानपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती का भव्य आयोजन*
कानपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) क्षेत्रीय निदेशालय, लखनऊ तथा उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशन में दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, कानपुर द्वारा 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विविध शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, विचारों एवं आदर्शों से प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा *स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से संबंधित किस्से, कहानियाँ, भाषण, प्रश्नोत्तरी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन के माध्यम से छात्राओं में बौद्धिक विकास एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति चेतना का संचार किया गया* कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के *“उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो” जैसे प्रेरक विचारों पर विशेष चर्चा* की गई। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए युवा शक्ति की भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता सिरोही के कुशल संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम को प्रो. अर्चना वर्मा (निदेशक, स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. वंदना निगम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं ने सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस समिति के समस्त सदस्यों विशेष रूप से डॉ ज्योत्सना पांडे, डॉ विनीता श्रीवास्तव, डॉ पूजा श्रीवास्तव, डॉ साधना सिंह, डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ वंदना निगम आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.